अखंड समाचार,शिमला (ब्यूरो) : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का टिकटों पर महामंथन दिल्ली में हुआ है। इस दौरान प्रदेश की 22 विधानसभा सीटों पर दोपहर बाद ठीक साढ़े तीन बजे यह बैठक शुरू हुई। दिल्ली के 15 जीआरजी रकाबगंज में कांग्रेस के आला नेता हिमाचल की टिकटें तय करने के लिए मंथन में जुटे रहे। करीब पांच घंटे चली इस बैठक में सभी 22 सीटों पर नामों की छंटनी कर ली गई है। किसी भी सीट पर सिंगल नाम पर सहमति नहीं बनी है। सभी सीटों पर पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए हैं। जिन सीटों पर चर्चा हुई है, उनमें शिमला शहरी, ठियोग, चौपाल, लाहुल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलाह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सराज और कुटलैहड़ शामिल हैं। अब केंद्रीय चुनाव समिति इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का फैसला करेंगी।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आगामी दिनों में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी। फिलहाल, शुक्रवार को दीपादास मुंशी की अगवाई में बैठक शुरू होते ही शाम करीब छह बजे तक 11 सीटों पर फैसला कर लिया गया, जबकि साढ़े आठ बजे अन्य सीटों पर गहन मंथन के बाद सिंगल नाम पर सहमति न बन पाने के बाद पैनल में ही नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने का निर्णय लिया गया। जिन सीटों को क्लीयरेंस मिली है, उनमें कांगड़ा जिला की सबसे ज्यादा सीटें हैं। यहां इंदौरा, शाहपुर, सुलाह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ पर अब केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला करना है।
कांगड़ा की इन तीन सीटों पर रहेगी विशेष नजर
केंद्रीय चुनाव समिति में जिन सीटों पर अब नजर रहेगी, उनमें कांगड़ा जिला सबसे खास है। यहां धर्मशाला की सीट सीईसी में फंसी है। इस सीट पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा टिकट के सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन उनके उपचुनाव से अचानक हटने और धर्मशाला में बाहरी बनाम लोकल का मुद्दा बनाकर टिकट के अन्य दावेदारों ने इस सीट को फंसा दिया गया था। इसके बाद सुधीर शर्मा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। यह मुलाकात प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने करवाई थी और इस दौरान कांगड़ा के दो अन्य नेता संजय रतन और यादविंद्र गोमा भी उनके साथ थे। संजय रतन और यादविंद्र गोमा की सीटों पर भाजपा के बड़े नेताओं को लाने की चर्चा थी, लेकिन सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तीनों सीटों पर समीकरण बदले हैं।
कमेटी में यह रहे मौजूद
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमेटी की अध्यक्ष दीपादास मुंशी, प्रभारी राजीव शुक्ला, सहप्रभारी संजय दत्त, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सांगर, धीरज गुर्जर सहित प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्ख मौजूद रहे। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की यह दूसरी बैठक थी। इसमें फाइनल नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष भेजा जाएगा और इसके बाद कांग्रेस अंतिम सूची जारी करेगी।