मखदूमपुरा के सत्यनारायण मंदिर मे करवाया गया रामायण का पाठ।

अखंड समाचार, जालंधर ( नोनू मेहरा ) : जालंधर के ज्योति चौक के नजदीक पढ़ते मोहल्ला मखदूमपुरा के सत्यनारायण मंदिर मे रामायण का पाठ रखा गया। जिसमे आज मोहल्ला निवासियों द्वारा वार्ड नंबर 50 के पार्षद शैरी चड्डा को निमंत्रण दिया गया। सत्यनारायण मंदिर मे आज सुबह रामायण के पाठ का भोग डाला गया। इस मौके पर मोहल्ला निवासियों द्वारा पार्षद शैरी चड्डा को सम्मानित किया गया। एवम शैरी चड्डा ने भी दरबार में माथा टेक अपनी हाजरी लगाई।

Vinkmag ad

Read Previous

तन और मन की पवित्रता से सुखी बनेगा जगत : नवजीत भारद्वाज

Read Next

एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने चाइना डोर बेचने वालो पर सख्त करवाई के दिए आदेश।