तन और मन की पवित्रता से सुखी बनेगा जगत : नवजीत भारद्वाज

अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान समीर कपूर से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भक्तो को कहा कि संतों की शरण से जगत भी सुधरता है और अगत भी। तन और मन की पवित्रता से जगत सुखी बनेगा। उन्होंने कहा कि तन सुखी रहता है पवित्र अन्न से, यानी ऐसा अन्न जो आपने हक हलाल की कमाई से कमाया हो। पवित्र अन्न ही मन को पवित्र रखता है। जिसका जगत सुखी हो जाता है उसका अगत स्वत: ही बन जाता है।

इंसान के लिए पहला सुख निरोगी काया है। दस सुखों में स्वस्थ जीवन को प्रमुखता दी गई है। जिसकी काया निरोगी है निर्विघ्न भक्ति भी वही कर सकता है। पहला सुख निरोगी काया ही आपको जीवन का सबसे जरूरी कार्य परमात्मा की भक्ति का आनंद दे सकता है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जिस परमात्मा को आप बहुत दूर मानते हो वो तो आपके अपने अंतर में है।


इस अवसर पर रोहित भाटिया, गौरव कोहली, राजेंद्र कत्याल, राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अिश्वनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी, पंकज, करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

मां बगलामुखी हवन यज्ञ आयोजक अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन

Read Next

मखदूमपुरा के सत्यनारायण मंदिर मे करवाया गया रामायण का पाठ।