सीएम योगी की बदमाशों को खुली चेतावनी; एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ा, तो अगले पर होंगे ढेर

अखंड समाचार, कानपुर (ब्यूरो) :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। यहां वीएसएसडी कालेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बदमाशों को खुली चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा, क्योंकि सीसीटीवी कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा। योगी ने कहा कि अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली, तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वह सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी।

अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कानपुर ने अपने उद्योग के लिए पहचान बनाई। कुछ लोगों की नजरें कानपुर पर रहीं और ये शहर दुव्र्यवस्था का शिकार हो गया। कानपुर की पहचान मोक्षदायनी के रूप में बनी। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कानपुर आकर गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को बंद कराया। नाले को सेल्फी प्वॉइंट में बदल दिया गया। नमामि गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल प्वॉइंट कानपुर था। आज कह सकता हूं कि कानपुर में किए गए प्रयोग के बाद प्रयागराज में गंगा भी आचमन लायक हो गई है।

Vinkmag ad

Read Previous

हर धार्मिक उत्सव में दंगे नहीं होते, सकारात्मक सोचें, धार्मिक जुलूसों के लिए नियम की मांग पर सुप्रीम फटकार

Read Next

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने सब जेल में मनाया मानव अधिकार दिवस