अखंड समाचार,पठानकोट (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल
अविनाश शर्मा) जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट द्वारा सब जेल पठानकोट में मानव अधिकार दिवस जेल सुपरीटेंडेंट जीवन ठाकुर के देखरेख में मनाया गया । इस अवसर पर जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव कम सीजेएम रंजीव पाल सिंह चीमा विशेष रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सीजेएम रंजीव पाल सिंह चीमा द्वारा कैदियों की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर सीजीएम ने बताया कि हमारे संविधान के अनुसार हर व्यक्ति के मानव अधिकार प्राप्त हैं जिसके तहत हर वह व्यक्ति जो जेलों में बंद है कैदी है या हवालाती है उसको मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान की जाती है । इस मौके पर जिनके कैदी तथा हवालाती के पास वकील नहीं थे उनको वकील दिए गए। इस अवसर पर एडवोकेट सौरभ ओहोरी तथा पीएलबी विनोद कुमार उपस्थित थे।
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने सब जेल में मनाया मानव अधिकार दिवस