अखंड समाचार,पठानकोट (अविनाश शर्मा)इनरव्हील क्लब डमटाल की ओर से सदस्याओं को वेलनेस सेल्फ अवेयरनेस संबंधी जागरूक करने हेतु सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता रवनीत कौर मैनी ने की। दो दिवसीय जागरूकता सेशन में स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. प्रिया चाढ़क ने त्वचा की देखभाल तथा बढ़ती उम्र के साथ इसे कैसे बनाए रखा जाएउस संबंधी जानकारी दी। इसी तरह मेकअप आर्टिस्ट अक्षी पुरी ने महिलाओं को हर दिन अच्छी तरह से तैयार दिखने मेकअप किये जाने संबंधी, डॉ. प्रेरणा सहगल, एमडी गायनी ने रजोनिवृत्ति से पहले और बाद की समस्याओं के बारे में, देविका महाजन ने तनाव, चिंता, अवसाद और ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए काउंसलर से कंसल्ट करने संबंधी तथा डॉ. मेजर रिधिमा शर्मा ने पोषण, एनीमिया, स्वस्थ आहार और संतुलित भोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए विटामिन और अन्य महत्वपूर्ण तत्वों का सेवन करना चाहिए। सीमा पोद्दार , रवीश मित्तल, निहारिका त्रेहन व सदस्य उपस्थित थे।
इनरव्हील क्लब डमटाल की ओर से सदस्याओं को वैलनेस सैल्फ अवेयरनेस संबंधी जागरूक सेमिनार आयोजित