चीमा पब्लिक स्कूल किशन कोट का होनहार छात्र सिक्रांत जरेवाल जेम ऑफ सहोदिया अवार्ड 2022 से सम्मानित

अखंड समाचार, बटाला (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल) : चीमा पब्लिक स्कूल किशन कोट का होनहार छात्र सिक्रांत जरेवाल को जेम ऑफ सहोदिया अवार्ड 2022 के साथ सम्मानित किया गया यह अवार्ड उसको स्कूल का बेस्ट विद्यार्थी होने पर प्राप्त हुआ है इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल मनदीप कौर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहोदय स्कूल कंपलेक्स द्वारा सभी स्कूलों में एक होनहार छात्र को सम्मानित किया गया है। स्कूल के चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा ने विक्रांत तथा उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दी स्कूल के प्रिंसिपल मनदीप कौर ने भी सिक्रांत को बधाई दी उन्होंने कहा कि हमारे लिए तो सभी विद्यार्थी होनहार तथा आज्ञा कार है अगर अवसर मिले तो हम अपने बहुत सारे विद्यार्थियों का नाम इस अवार्ड के लिए भेजें।

 

Vinkmag ad

Read Previous

इनरव्हील क्लब डमटाल की ओर से सदस्याओं को वैलनेस सैल्फ अवेयरनेस संबंधी जागरूक सेमिनार आयोजित

Read Next

अब सिंगल सिगरेट बेचने पर रोक की तैयारी, संसद की स्थायी समिति ने की सिफारिशें