विधायक रमन अरोड़ा ने शौर्य ग्रीन्स सोसाइटी की सड़क के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

अखंड समाचार, जालंधर ( आर भल्ला) : पिछले लंबे समय से संताप झेल रहे शौर्य ग्रीन्स सोसाइटी के निवासियों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। तय समय के भीतर सड़क पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। यह बात हल्का विधायक रमन अरोड़ा ने जालंधर सैंट्रल विधानसभा के अंतर्गत आते सूर्या एन्क्लेव के शौर्य ग्रीन्स सोसाइटी में सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।

एक वर्ष के अंदर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क अथवा गली टूटी नजर नहीं आएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सड़क बनने के बाद आगामी चार साल तक उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। एवं उन्होंने पुडडा के अधिकारियों को सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किये जाने सबंधी ध्यान रखने की बात कही। साथ ही कहा कि जनहित के कार्यों में कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सजाल चौहाण, नरेश लूथरा, राजेश गुप्ता, समीर, रविंदर कुमार सिंह, जे.एस बदवाल, गौरव विज, प्रशान्त जोशी, ईशानं चौहान, वैद इत्यादि कॉलोनी निवासी उपस्थित थे।

 

Vinkmag ad

Read Previous

अब सिंगल सिगरेट बेचने पर रोक की तैयारी, संसद की स्थायी समिति ने की सिफारिशें

Read Next

मीडिया क्लब (पंजाब) के अध्यक्ष बने चाहल और महावीर सेठ बने महासचिव।