अखंड समाचार, जालंधर (संदीप कुमार) : पत्रकार हित के लिए बनाई गई संस्था मीडिया क्लब के चेयरमैन अमनदीप मेहरा के नेतृत्व में आज एक बैठक बुलाई गई। जिसमें कार्यकारिणी गठित कर एक नई टीम का गठन किया गया।
जिसमे शिंदरपाल सिंह चाहल को अध्यक्ष रूप में लिया गया। जितेंद्र शर्मा, अभिनंदन भारती व गुरनेक सिंह विरदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप बसरा व पुष्पिंदर कोर को उपाध्यक्ष, महावीर सेठ को महासचिव, नरेंद्र गुप्ता सचिव, डीसी कौल संयुक्त सचिव और गोपाल महेंद्रू कैशियर व संयुक्त कैशियर सुमित महेंद्रू, मुख्य सलाहकार विनयपाल, दलबीर सिंह व सोनू शर्मा को PRO नियुक्त किया गया है। और मीडिया क्लब के अध्यक्ष शिंदरपाल सिंह चाहल ने सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया व पत्रकार भाईयो की हर जरूरत में उनके साथ हर पल खड़े रहने में वह वचनबद्ध है एवम मीडिया क्लब के अध्यक्ष के पद की गरिमा को सदैव बनाए रखेंगे।