अखंड समाचार, बटाला (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल) सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बटाला के गांधी चौक , सिनेमा रोड , समाध रोड , जालंधर रोड कपूरी गेट सहित अन्य इलाकों में डीएसपी ललित शर्मा की अध्यक्षता में भारी पुलिस फोर्स सहित मार्च निकाला गया।जानकारी देते हुए ललित शर्मा ने बताया कि एसएसपी बटाला सतेंदरपाल सिंह के दिशा निर्देश अनुसार बटाला वासियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते ला के विभिन्न इलाकों में मार्च निकाला गया है। डीएसपी ने कहा कि अगर किसी भी बटाला वासी के पास किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है या कोई संदिग्ध चीज मिलती है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें । ताकि समय रहते पुलिस अप्रिय घटना को घटने से रोक सके। यहां पर उनके साथ एस एच ओ सिटी सुखविंदर सिंह एसएचओ सिविल लाइन कुलवंत सिंह व अन्य मौजूद थे।
देर शाम बटाला पुलिस छावनी में तब्दील, सुरक्षा मद्देनजर डीएसपी ललित शर्मा ने भारी फोर्स सहित शहर में निकाला मार्च