अखंड समाचार, कादियां (इंचार्ज सुभाष सहगल/ अविनाश शर्मा) पंजाबी भाषा की गुणवत्ता को अध्यापकों में बढ़ाने हेतु जगत पंजाबी सभा तथा भारत विकास परिषद का दिया की ओर से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय एसएस बाजवा मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया जिसमें विशेष तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरपाल सिंह संधवालिया अध्यापकों को पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र देने हेतु उपस्थित हुए उनके साथ जिला मेंटर गणित गुरनाम सिंह भी मौजूद रहे। जगत पंजाबी संस्था के चेयरमैन अजैब सिंह चट्ठा स्टेट उपप्रधान शालिनी दत्ता भाविप अध्यक्ष मुकेश वर्मा तथा सतिंद्रजीत कौर काहलों द्वारा उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित वक्ताओं जिनमें सतिंद्रजीत कौर काहलों, सतिंद्रजीत कौर बुटटर ,चेयरमैन अजैब सिंह चट्ठा द्वारा अध्यापकों को पंजाबी विषय के महत्व इसकी आवश्यकता तथा विद्यार्थियों में इनकी रूचि के प्रति विशेष जानकारियां मुहैया करवाईं गई । उन्होंने विशेष तौर पर नैतिक शिक्षा पर विचार चर्चा की तथा कायदा ए नूर पुस्तक को गहनता से पढ़ने के लिए अध्यापकों को प्रेरित किया।इस अवसर पर भाविप अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि जगत पंजाबी सभा द्वारा राज्य भर में करवाए जा रहे सेमिनार प्रशंसनीय है जिससे जहां पंजाबी विषय के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी वहीं मां बोली पंजाबी को सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट पधारो में भी लागू करने में सहायता मिलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवलिया व्ने कहा की जगत पंजाबी सभा तथा भाविप कादियां द्वारा लगाई गई यह वर्कशॉप एक मील पत्थर प्रमाणित होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करवाने हेतु 23 फरवरी तक सभी कार्यालयों दफ्तरों पंजाबी भाषा को लागू करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके लिए इस प्रकार के सेमिनारों का आयोजन प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने प्रिंसिपल शालनी दत्ता के प्रबंधों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
समारोह के अंत में इंदरजीत कौर काहलों द्वारा जहां उपस्थित अध्यापकों तथा जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधावालिया का धन्यवाद किया वही संस्था के चेयरमैन अजैब सिंह चट्ठा कि इस सोच को भी सलाम किया। समारोह के समापन के दौरान इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी अध्यापकों को भागीदारी प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवलिया चेयरमैन अजैब सिंह चट्ठा, प्रिंसिपल शालिनी दत्ता तथा भाविप अध्यक्ष मुकेश वर्मा द्वारा भेंट किए गए तथा जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवलिया को तथा उनके साथ आए जिला मेंटर गुरनाम सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर स्कूल के डायरेक्टर मनोहर लाल शर्मा नेशनल अवॉर्डी, भाविप महासचिव जसबीर सिंह समरा, प्रधान सरदूल सिंह बियाड़ा, हरमीत कौर परमजीत सिंह परमिंदर कौर, नीरू भंडारी शवेता कालिया आदि उपस्थित थे।