बहुतकनीकी कालेज बटाला में विद्यार्थियों के पोस्टर मेकिंग , रंगोली मुकाबले करवाए गए

अखंड समाचार, बटाला (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल/अविनाश शर्मा) : सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज बटाला में पिछले लम्बे समय से चल रहे रैड रिबन कल्ब और एन.एस.एस यूनिट द्वारा सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं विभाग गुरदासपुर के दिशा निर्देशानुसार विद्यार्थियों के पोस्टर मेकिंग, रंगोली आदि मुकाबले करवाए गए। कॉलेज के प्रिंसीपल श्री राज कुमार चोपड़ा और बलविन्द्र सिंह की अध्यक्षता और रैड रिबन कल्ब के नोडल अफसर तेजप्रताप सिंह काहलों, सचिन अटवाल के यत्नों से कल्चर कमेटी के इंचार्ज श्री शिवराजन पुरी, मैडम मधु गुप्ता, मैडम शालिनी महाजन की देख रेख में हुए इन मुकाबलों में कॉलेज के बडी संख्या में लड़के-लड़कियां विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।
इन अलग-अलग मुकाबलों में रंगोली बनाने में कैमीकल विभाग की छात्राओं कोमलजोत कौर और मनप्रीत कौर ने पहला, कोमलप्रीम कौर और संतोष ने दूसरा, ध्रुव महाजन और रमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में सिविल विभाग की छात्रा भूमिका ने प्रथम, अभिषेक मसीह ने दूसरा और नीलम टिरकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उतीर्ण रहे विद्यार्थियों को कॉलेज के प्रिंसीपल श्री आर.के चोपडा, विशेष मेहमान मैडम सुमन चोपडा और मकैनीकल विभाग के मुख्या बलविन्द्र सिंह द्वारा तकसीम किये गए।
इस दौरान कैमीकल विभाग के मुख्या मैडम नवीन अटवाल, मुख्या ई.सी.ई विभाग शिव राजन पुरी, सिविल विभाग सिमरजीत कौर, एन.एस.एस तेजप्रताप सिंह काहलो, सचिन अटवाल, जसप्रीत कौर, रंजू ओहरी, सुपरडैंट हरपाल सिंह, मुखतार सिंह, सुरजीत राम, कमलजीत कौर, दर्शन कौर, रजनीत कौर मल्ली, हरजिन्द्र कौर, जतिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

सुरजीत स्पोर्ट्स एसोसिएशन बटाला द्वारा करवाई जा रही 29वीं कमलजीत खेल का तीसरा दिन

Read Next

गरीबों पर जुल्म करने और धार्मिक स्थानों पर तोड़फोड़ करने वाले नहीं हो सकते पंजाब के हितैषी : रोबिन सांपला