खुजाला स्कूल की दो छात्राओं ने 400 मीटर रिले दौड़ में राज्य स्तर पर पाया पहला स्थान

अखंड समाचार , बटाला (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल) : पंजाब स्कूल स्टेट एथलेटिक्स खेलें 2022 जो कि संगरूर में दिसंबर माह में शुरू हुई थी में जिला गुरदासपुर के गांव खुजाला की दो छात्राएं पलक प्रीत कौर तथा हरमनप्रीत कौर ने अंडर-17 में 400 रिले में पहला स्थान हासिल कर स्कूल तथा अपने जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शशिकिरण ने कहा कि यह उनके गांव जिले तथा स्कूल के लिए गर्व की बात है कि उनके स्कूल की दो छात्राएं राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल कर वापस आई है इस अवसर पर उन्होंने दोनों छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा भविष्य में इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लड़कियों की विशेष ट्रेनिंग के लिए पीटीआई बलवंत सिंह को भी प्रिंसिपल शशिकिरण ने बधाई दी।इस अवसर पर उनके साथ स्कूल का स्टाफ जिनमें विपन पराशर दलजीत सिंह परमिंदर सिंह, यूनीश महाजन परमजीत कौर चरणजीत कौर बलवंत सिंह बलजिंदर इकबाल सिंह रणजीत सिंह पूनम जीत कॉल कुलजीत कौर अमनदीप कौर कुलविंदर कौर तथा हरपिंदर कौर आदि उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

गरीबों पर जुल्म करने और धार्मिक स्थानों पर तोड़फोड़ करने वाले नहीं हो सकते पंजाब के हितैषी : रोबिन सांपला

Read Next

पैट्रोल पम्प के करिंदे से जांच पडताल करते हुए पुलिस अधिकारी