वीर हकीकत राय युवा मोर्चा की नई कार्यकारी का हुआ गठन अक्षय महाजन चेयरमैन, केशव बने अध्यक्

अखंड समाचार, सुजानपुर (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल, अविनाश शर्मा) वीर हकीकत राय युवा मोर्चा सुजानपुर के बैठक चेयरमैन अक्षय महाजन की अध्यक्षता में सुजानपुर में हुई इस बैठक में वीर हकीकत राय युवा मोर्चा सुजानपुर रजिस्टर्ड की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया संबंधित जानकारी देते हुए चेयरमैन अक्षय महाजन ने बताया कि वीर हकीकत राय युवा मोर्चा सुजानपुर की तरफ से नई कार्यकारिणी गठित की गई है जिसमें चेयरमैन अक्षय महाजन, प्रधान केशव , उपप्रधान सौरव शर्मा , नगर मंत्री माणिक ,कैशियर आकाश ,उपनगर मंत्री दिग्विजय परमार , लीगल एडवाइजर दीपक , को नियुक्त किया गया है इस मौके पर प्रधान केशव तथा चेयरमैन अक्षय महाजन ने कहा कि वीर हकीकत राय युवा मोर्चा की ओर से हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जुगियल रोड सुजानपुर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा इस मौके पर कशिश , हर्ष , राजेश जी, तरुण ,शब्बीर उपस्थित होए। फोटो सुजानपुर दो

Vinkmag ad

Read Previous

लोक रक्षक सेना फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधीश श्री हरबीर सिंह से मिलकर उन्हें गौ रक्षा के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया

Read Next

अंग्रेजी लेक्चररों की दो दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न