अंग्रेजी लेक्चररों की दो दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न

अखंड समाचार, बटाला  (इंचार्ज सुभाष सहगल) : राज्य शैक्षणिक तथा खोज संस्था परिषद पंजाब डायरेक्टर एस सी ई आरटी पंजाब के दिशा निर्देश अनुसार सहायक डायरेक्टर ट्रेनिंग तथा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरपाल सिंह संधवलिया के नेतृत्व में मेरीटोरियस स्कूल में वर्ष 2022 से इस दौरान कक्षा 11वीं तथा 12वीं के अंग्रेजी विषय के लक्षणों की जिला स्तरीय दो दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई।
इस अवसर पर विशेष तौर पर स्टेट रिसोर्स पर्सन दीपक शर्मा तथा सुखविंदर सिंह भी मौजूद रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए रिसोर्स पर्सन अंग्रेजी लेक्चरर राज कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण राज्य स्तर पर पहले ही प्रशिक्षित हो चुके रिसोर्स पर्सन द्वारा करवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले गुरदासपुर के 136 लेक्चरर ओं ने भाग लिया। डीआरपी जिला इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग द्वारा विषय से संबंधित लेक्चरर को नई तकनीकों द्वारा ज्ञान में वृद्धि की जा रही है। आज अंग्रेजी विषय के लेक्चररों की दो दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर उनके साथ डीआरपी अरविंद कुमार गौरव कुमार नवदीप सिंह पलविंदर सिंह विलियम मट्टु आदि उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

वीर हकीकत राय युवा मोर्चा की नई कार्यकारी का हुआ गठन अक्षय महाजन चेयरमैन, केशव बने अध्यक्

Read Next

एन आर आई मिलनिया के तहत चार जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन से संबंधित प्रवासी भारतीयों के साथ मिलनी प्रोग्राम 30 दिसंबर को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अमृतसर में कन्वैंशन सैंटर में मनाई जाएगी