24 तक शीतलहर, 25-26 को बर्फबारी के आसार

अखंड समाचार,शिमला (ब्यूरो) :

हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस की आस फिर से जग गई है। ऐसा इसलिए क्योकि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में 25 और 26 दिसंबर को मौसम विभाग ने हल्की बर्फबारी की आशंका हैं। हालांकि इस दौरान भारी बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन क्रिसमस पर आसमान से बर्फ के फाहें गिर सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 25 से 28 दिसंबर के बीच लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की आशंका बन रही है, जबकि 30 और 31 दिसंबर को शिमला, कुल्लू और मंडी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो सकती है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी की खबर से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिलने लगे हैं। इससे सैलानियों का भी बर्फ के दीदार का सपना पूरा हो सकेगा।

बीते सप्ताह रिकार्ड गर्मी के बाद दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान तीन डिग्री तक की कमी आई हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 दिसंबर तक प्रदेश के मैदानी व निचले इलाकों में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही सुबह से दोपहर तक कम ऊंचे क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम होगी। बारिश-बर्फबारी के बगैर ही कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ गया है। केलोंग का माइनस 5.9 डिग्री, कल्पा का -1 डिग्री न्यूनतम तापमान हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सामान्य की तुलना में मंडी के न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

Vinkmag ad

Read Previous

एन आर आई मिलनिया के तहत चार जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन से संबंधित प्रवासी भारतीयों के साथ मिलनी प्रोग्राम 30 दिसंबर को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अमृतसर में कन्वैंशन सैंटर में मनाई जाएगी

Read Next

दिव्यांग व्यक्तियों को नकली अंग प्रदान करने संबंधी कैंपों का आयोजन- डॉ अदिति सलारिया