अखंड समाचार, बटाला ( जिला इंचार्ज सुभाष सहगल ) : पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहलकदमी पर प्रवासी पंजाबी भारतीयों के साथ राज्य भर में 16 दिसंबर से की गई पंजाबी एन.आर.आईज से मिलनियों के तहत माझा क्षेत्र से संबधित चार जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट और तरनतारन से संबधित प्रवासी भारतीयों के साथ मिलनी प्रोग्राम 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी अमृतसर के गोल्डन जुबली के कनवैंशन सैंटर में की जाएगी।
इस संबध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमीश्नर गुरदासपुर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि इन मिलनियों के दौरान एन.आर.आईल मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की अध्यक्षता में प्रदेश के एन.आर.आई मामलों से संबधित उच्च अधिकारी, इन जिलों के डिप्टी कमीश्नर और जिला पुलिस मुख्या विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि इन मिलनियों का मंतव्य प्रवासी भारतीयों को दरपेश आ रही मुश्किलों और शिकायतों का हल करना है।
डिप्टी कमीश्नर ने जिला गुरदासपुर से संबधित प्रवासी पंजाबी भारतीयों को इस मिलनी दौरान 30 दिसंबर को गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी अमृतसर में पहुँचने की अपील की है। उन्होने बताया कि प्रवासी पंजाबियों के लिए वहां मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कांऊटर लगाए जाएगे और अगर कोई चाहे तो ई सरविसज डाट पंजाब डाट जी ओ वी डाट इन (eservices.punjab.gov.in) पर भी अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
एन आर आई मिलनिया के तहत चार जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन से संबंधित प्रवासी भारतीयों के साथ मिलनी प्रोग्राम 30 दिसंबर को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अमृतसर में कन्वैंशन सैंटर में मनाई जाएगी