नशे रूपी कोहड़ को जड़ से खत्म करने के लिए डिमांड तथा सप्लाई का लिंक तोड़ा जाना अति आवश्यक

अखंड समाचार, कादियां ( जिला इंचार्ज सुभाष सहगल) श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहीदी को समर्पित लोक रक्षक सेना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाटिल तथा राष्ट्रीय संयोजक पूनम खन्ना के दिशा निर्देशानुसार स्टेट महासचिव जसबीर सिंह समरा के नेतृत्व में निकटवर्ती गांव चीमा खुडी के ग्रीनडेल्स पब्लिक स्कूल के सहयोग से उनके प्रबंधों में एंटी ड्रग्स अवेयरनेस सैमीनार तथा का आयोजन करवाया गया। इसमें विशेष तौर पर लोक रक्षक सेना फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा भी मौजूद रहे। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्राइमरी अधिकारी सुखजिंदर सिंह गिल तथा राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने हेतु गुरमीत सिंह बाजवा स्टेट अवॉर्डी बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। स्कूल के चेयरमैन सतनाम सिंह रंधावा,प्रिंसिपल अर्शदीप सिंह रंधावा तथा वाइस प्रिंसिपल अरपिंदर कौर ने मेहमानों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
सैमीनार का आगाज जिला ब्लाक प्राइमरी अफसर सुखजिंदर सिंह गिल तथा राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वर्मा ने शमां रौशन कर किया ।इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे को जड़ से ख़त्म करने हेतु डिमांड तथा सप्लाई का लिंक खत्म करना अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को बडडी ग्रुप में शामिल होना चाहिए । उन्होंने कहा कि नशा एक्टिव तथा पैसिव दोनों के सम का होता है जो कि शुरुआती दौर में मनुष्य शौक के रूप में इसका इस्तेमाल करता है लेकिन धीरे-धीरे इसका आदी बन जाता है। जिससे भविष्य में उनकी शारीरिक तथा मानसिक अवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो जाती है। अनेकों प्रकार के जंजीरों में फस कर परिवार तबाही के कगार पर पहुंच जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर खुद को सेहतमंद बनाने हेतु व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। ब्लाक प्राइमरी अफसर गिल ने जहां विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने तथा शारीरिक कसरत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया । चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने नशा व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि श्री हरगोबिंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर कोई भी नशे का व्यापारी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम लोगों के साथ है अगर किसी को भी कोई भी नशे संबंधी जानकारी देनी हो तो वह गुप्त रूप से उन्हें सूचित कर सकता है । स्टेट अवॉर्डी गुरमीत सिंह बाजवा ने विद्यार्थियों को नशे जैसे कोहड़ से दूर रहकर पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सदाचार अपनाने तथा दुराचार से दूर रहने के लिए कहा।
संस्था के स्टेट महासचिव जसबीर सिंह समरा ने विद्यार्थियों को नैतिक गुणों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि जीवन में अच्छे गुणों का समावेश ही ऐसे कृतियों से दूर रख सकता है।सेमिनार के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल अर्शदीप सिंह रंधावा ने जहां मेहमानों का धन्यवाद किया वहीं ब्लाक प्राइमरी अफसर सुखजिंदर सिंह गिल , राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वर्मा, महासचिव जसबीर सिंह समरा वक्ता गुरमीत सिंह बाजवा स्टेट अवार्डी तथा चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतनाम सिंह रंधावा प्रिंसिपल अर्शदीप सिंह रंधावा तथा वाइस प्रिंसिपल अरविंदर कौर द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों तथा लोगों को गर्म वस्त्र भी भेंट किए, जिसके लिए संस्था के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा तथा स्टेट महासचिव जसबीर सिंह समरा द्वारा प्रिंसिपल अर्शदीप सिंह तथा वाइस प्रिंसिपल अरपिंद्र कौर को बढ़िया प्रबंधों के लिए प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सिंगापुर की नामवर संस्थाएं प्रिंसिपल्स एकेडमी और नेशनल इंस्टिट्यूट एजुकेशन की ट्रेनिंग देने का किया फैसला

Read Next

प्रदेश के समर स्कूलों में इस बार 11 जनवरी से छुट्टियां, 15 फरवरी तक बंद रहेंगे विंटर स्कूल