अखंड समाचार, बटाला (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल) :
भगवंत सिंह मान, मुख्यमंत्री पंजाब की अध्यक्षता वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पडते विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सिस्टम उपलब्ध करवाने के वायदे को पूरा करते सिंघापुर की नामवर संस्थाएं प्रिंसीपलज अकैडमी और नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ऐजूकेशन में ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया गया है।
इस संबध में जानकारी देते हुए बटाला विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले अनुसार पहले दौर में स्कूल प्रिंसीपलों के दो ग्रुप सिंघापुर की नामवर संस्थाओं प्रिंसीपलज अकैडमी और नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ऐजूकेशन में ट्रेनिंग के लिए भेजे जा रहे है। ट्रेनिंग में भेजे जाने वाले प्रिंसीपलों की चुनावों का तरीका पूरी तरह पारदर्शी होगा और ट्रेनिंग लेने के इच्छुक प्रिंसीपल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आज से ऑनलाईन अपलाई कर सकते है। यह पोर्टल 26 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा।
विधायक शैरी कलसी ने आगे बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर 2022 को करवाई जा रही अभिभावक अध्यापक मिलनी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा अपना वीडियों संदेश जारी करके सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापकों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य दर्शाता है कि पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा है। उन्होने आगे कहा कि अभिभावक अध्यापक मिलनी नया कीर्तिमान स्थापित करेगी और पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए किये जाने वाले कार्यो की चर्चा होगी।
पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सिंगापुर की नामवर संस्थाएं प्रिंसिपल्स एकेडमी और नेशनल इंस्टिट्यूट एजुकेशन की ट्रेनिंग देने का किया फैसला