अखंड समाचार, होशियारपुर (ब्यूरो) :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और भाजपा सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को लेकर कहा कि हमारी विचारधारा अलग-अलग है। राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी चूंकि भाजपा में हैं। शायद वह अगर यहां चलेंगे, तो उनको दिक्कत हो जाएगी। मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है। मैं कभी आरएसएस के ऑफिस में नहीं जा सकता। उसके लिए आपको पहले मेरा गला काटना पड़ेगा। मेरा जो परिवार है, उसकी एक अलग विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा को अपनाया, जिसे मैं कभी स्वीकार नहीं कर सकता हूं।
राहुल ने कहा कि कि मैं जरूर वरुण से प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर मैं उस विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं कर सकता। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को होशियारपुर में अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भाजपा के खिलाफ भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हमारी यात्रा नफरत और हिंसा के खिलाफ है। साथ ही कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में महंगाई बेरोजगारी को उखाड़ फेंकना है। राहुल ने कहा कि देश के संस्थानों पर आज की तारीख में आरएसएस और भाजपा का पूरी तरह से कंट्रोल है। भाजपा पूंजीपतियों के लिए काम करती है और यही वजह है कि देश के एक फीसदी अमीरों के पास देश का 40 फीसद धन है।