एजेंसियां — बेलगावी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस पार्टी पर तीखा तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी को छाता मिलने और मल्लिकार्जुन के भरी दुपहरी में धूप में खड़े रहने पर सवाल उठाया। उन्होंने इसे बुजुर्गों के अपमान से जोड़ दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक विशेष परिवार के आगे कर्नाटक के एक और नेता का अपमान किया गया है। इसी धरती की संतान और 50 साल तक संसदीय कार्यकाल वाले मल्लिकार्जुन खडग़े का मैं बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन मैं उस दिन मैं यह देखकर बहुत दुखी हो गया कि कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान अध्यक्ष रहते हुए और सबसे वरिष्ठ नेता होने के बाद भी उन्हें छतरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि बगल में किसी और के लिए छाता लगाया गया था। इससे पता चलता है कि कहने को तो खडग़े जी अध्यक्ष हैं, लेकिन वहां किस तरह उनके साथ बर्ताव होता है, उससे पूरी दुनिया समझ भी रही और देख भी रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। यही नहीं मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाली टिप्पणी पर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी राजनीति में हार से इतने निराश हो गए हैं कि उन्हें लगता है कि जब तक मोदी है, तब तक यही हाल रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग इतने निराश हो गए हैं कि वे सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, उनकी दाल गलने वाली नहीं है। इसलिए अब ये लोग कह रहे हैं- मर जा मोदी, मर जा मोदी। कुछ लोग तो कब्र खोदने में बिजी हो गए हैं।
वह दिन दूर नहीं, जब लोग भारत में बने विमान में घूमेंगे
बंगलूर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के उड्डयन बाजार का आज पूरी दुनिया में डंका बज रहा है और वह दिन दूर नहीं है, जब यहां के लोग देश में बने विमानों में ही यात्राएं कर रहे होंगे। श्री मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा में नए अवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों द्वारा देश के विमानन सेवा क्षेत्र को कुछ महानगरों तक ही सीमित रखे का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ने अब स्थिति बदल दी है। आज हवाई अड्डों की संख्या नौ वर्ष में दो गुनी हो चुकी है तथा आम आदमी भी सस्ती उड़ानों का फायदा उठा रहा है। एयर इंडिया जो नए विमान ले रही है उनसे भारत के हजारों युवाओं की चर्चा होगी।