जालंधर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा संपन्न के उपरांत कंजक पूजन कर लगाया गया लंगर

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : श्री कष्ट निवारण बालाजी परिवार द्वारा पटेल चौक के नजदीक सांई दास स्कूल की ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई। कथा संपन्न होने के बाद विधि अनुसार हवन यज्ञ ,कंजक पूजन कर लंगर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा, महेश मखीजा, राहुल बारी ,राजू मुखीजा,राजू मदान ,देवेंद्र वर्मा, अरुण आनंद ,शिवम मुखीजा ,गीता अरोड़ा, राधा मदान ,साक्षी अरोड़ा ,बॉबी मुखीजा, दीपिका बाहरी ,ममता मखीजा , रमेश अरोड़ा बिट्टू ,दीपक कुमार ,राज अरोड़ा ,उर्जा मदान ,सोनू बजाज, मनीष बजाज ,गौरव अरोड़ा ,रोहित कपूर हितेश चड्डा सहित अन्य उपस्थित थे ।

विधायक रमन अरोड़ा ने सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन हेतु प्रभु का आभार व्यक्त किया इसी के साथ उन्होंने अपने सभी सेवादार व शहरवासियों का सहयोग देने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। भगवान का नाम एवं सिमरन करने से जीवन के कई दुख नष्ट हो जाते हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

खडग़े का अपमान दुखद; सोनिया को छतरी मिलने और मल्लिकार्जुन को धूप पर पीएम मोदी का तंज

Read Next

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने व बेहतर करने को लेकर ट्रैफिक अधिकारियों के साथ की गई विशेष बैठक