राहुल की सांसदी जाने पर बवाल; कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूरी कार्रवाई को बताया साजिश

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :

लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और पूरी कार्रवाई को साजिश बताया। कांग्रेस के अलावा विपक्षी पार्टियां भी राहुल का समर्थन कर रही हैं और इसे केंद्र सरकार की तानाशाही करार दे रही हैं। बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक ट्वीट करते हुए तीखे सवाल दागे। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि भरी संसद में आपने (पीएम मोदी) पूरे परिवार (गांधी फैमिली) और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा था कि वह (गांधी परिवार) नेहरू नाम क्यों नहीं रखते? लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया गया। प्रियंका ने कहा कि राहुलजी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा, तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं। जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है, जिसे आप खत्म करने में लगे हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी निर्भीक होकर बोल रहे हैं, उन्होंने समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोला है। वह सच बोलने का परिणाम भुगत रहे हैं। राहुल गांधी को मनगढ़ंत अराोप लगाने की आदत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी समुदाय) पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि ओबीसी समुदाय की तुलना चोरों से करना उनकी दयनीय और जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है। राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई। श्री गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है

Vinkmag ad

Read Previous

प्रतिबंधित संगठन का सदस्य होना भी अपराध, सुप्रीम कोर्ट ने यूएपीए कानून पर पलटा 2011 का फैसला

Read Next

तेजस्वी यादव सीबीआई मीसा ईडी के सामने पेश, जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ