तेजस्वी यादव सीबीआई मीसा ईडी के सामने पेश, जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ

अखंड समाचार (एजेंसियां)  पटना :

आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली स्थित सीबीआई हैडक्वार्टर पहुंचे। काफी ना-नुकुर के बाद उनकी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेशी हुई। जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई थी, जिसमें उन्हें जमानत मिल गई थी। उसी लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में तेजस्वी यादव से शनिवार को सीबीआई ने पूछताछ की। पूछताछ के बीच में लंच के लिए तेजस्वी कुछ देर के लिए बाहर भी निकले।

सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा देश में ताजा हालात ऐसे हैं, जिसमें लडऩा कठिन हो गया है पर हमने तय तय है कि हम इस स्थिति के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे। इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट में ये भरोसा दिलाया था कि वह पूछताछ के बाद तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करेगी। इसी के बाद आरजेडी नेता सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय आए। वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और राजद सांसद मीसा भारती भी पूछताछ के लिए शुनिवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। नौकरी के लिए जमीन मामले में ही पूछताछ के लिए मीसा भारती ईडी के सामने पेश हुई थीं।

Vinkmag ad

Read Previous

राहुल की सांसदी जाने पर बवाल; कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूरी कार्रवाई को बताया साजिश

Read Next

न्यायिक हिरासत में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर पांच अप्रैल को होगी सुनवाई