कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली किया बंगला; अब मां सोनिया गांधी के घर में रहेंगे, शिफ्ट किया सामान

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांसद के तौर पर मिले 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास को शुक्रवार को खाली कर दिया। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसदी जाने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था। इसके लिए उन्हें 22 अप्रैल तक की तारीख दी गई थी, लेकिन राहुल गांधी ने पहले ही उसे छोड़ दिया। राहुल गांधी के घर का सामान यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास पर शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार शाम को कई ट्रक 12 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पहुंचे और वहां से उनके सामान को लादकर सोनिया गांधी के घर पर छोड़ा गया। राहुल अब यहीं रहेंगे।

Vinkmag ad

Read Previous

असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद प्रयागराज में बढ़ी सुरक्षा चौकसी, उपद्रव की आशंका

Read Next

जालंधर: देवी सहाय स्कूल में वोट के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक : पढ़े