अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): देवी सहाय स्कूल नज़दीक सोढल फाटक में आज संजय शर्मा नोडल ऑफिसर जालंधर 36 और उनकी टीम द्वारा बच्चों को वोट के अधिकार के लिए जागरूक करवाया गया।
बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी यह संदेश दिया गया कि वोट का उनकी जिंदगी में कितना महत्व है। वोटर अगर जागरूक हो तो अपने राज्य और अपने देश का अच्छा भविष्य बना सकता है।
इसी संदेश के साथ बच्चों से यह प्रण दिलवाया गया कि वह अपने माता-पिता अपने भाई बहन व अपने घर के आस पास के लोगो को जिनके पास वोट का अधिकार है उन्हें सोच समझकर और वोट जरूर देने के लिए प्रेरित करेंगे।