संजय राउत के दावों से शरद पवार का किनारा; कहा, उनके सूत्रों से मिली होगी शिंदे सरकार गिरने की जानकारी

एजेंसियां — मुंबई

राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत 15-20 दिनों में महाराष्ट्र सरकार गिरने का दावा कर रहे हैं। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार इस मामले में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राकंपा नेता अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार गिरने की जानकारी राउत को उनके ही सूत्रों से मिली होगी। अजित के सीएम बनने के कयासों पर उन्होंने कहा कि अजित पवार ने खुद ही कह दिया है कि उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाना पागलपन है। राज्य में अटकलें लगाई जा रही थीं कि अजित अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी की ओर जा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में खुद ही इन बातों से इनकार कर दिया था। राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री शिंदे की अगवाई वाली सरकार का डेथ वॉरंट पहले ही लिखा चुका है और यह केवल 15 से 20 दिन टिकेगी। इधर, सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी पहले 15-20 दिनों में महाराष्ट्र और दिल्ली में सियासी भूचाल का दावा कर चुकी हैं।

 

Vinkmag ad

Read Previous

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बोले, दो मोर्चों पर जंग टालने की हर कोशिश होगी, पढ़ें फुल डिटेल

Read Next

360 भारतीयों का पहला जत्था वतन लौटा, सूडान में ऑपरेशन कावेरी जारी, अब तक 561 हिंदुस्तानी सुरक्षित पहुंचाए