कांग्रेस ने देशवासियों के साथ किया विश्वासघात, विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, इन मुद्दों को लेकर घेरा

अखंड समाचार, जयपुर (ब्यूरो) : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजसमंद में श्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने सिरोही के आबूरोड में जनसभा को संबोधित किया.। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने किसानों और जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरा। इसके अलावा उन्होंने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर कहा कि कांग्रेस को ये समझना चाहिए कि ये मोदी है अपने लोगों को बचाने के लिए मोदी किसी भी हद तक जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की धरा और आबू के विशेष लोगों को मैं शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं, आज ही के दिन दस मई को 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी उठी, जिसने अंग्रेस सत्ता को हिलाकर रख दिया था।

आज के दिन राजस्थान आना मेरे लिए गौरव की बात है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा पार्टियां सामाजिक न्याय के नाम पर बनीं, लेकिन इन दलों ने सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद दिया। जब ये दल सत्ता में आते हैं, तो लोगों की भला नहीं करते, सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं, जिस समाज को ये वोटबैंक बनाते हैं उसको ज्यादा नुकसान होता है। जो भी इनका वोटबैंक बना उनका विकास रूक गया। वहीं जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे पर भी मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए आतंकियों के लिए नरम रुक अपनाने का काम किया, कांग्रेस आतंकियों के साथ खड़े रहने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, जयपुर बम धमाके में कमजोर पैरवी की, आरोपी बाहर हैं।

गहलोत बोले, लोकतंत्र में किसी से दुश्मनी नहीं होती

एजेंसियां — नाथद्वारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की चार राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने पीएम की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में किसी से दुश्मनी नहीं होती है। केवल विचारधारा की लड़ाई होती है। आज लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पीएम मोदी का राजस्थान में स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

सिस्टम की नालायकी से गिरा था पुल, कांगड़ा में नौ अफसरों-ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

Read Next

थाने के भीतर सपा विधायक बेकाबू, भाजपा नेता को पीटा