अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): इनोसेंट हार्ट स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन अजितेश सोफ़त पुत्र विवियन सोफत ने दसवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में 97.6 % अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया । बच्चे ने छठी कक्षा में अपनी माता के देहांत के बाद भी हौसला नहीं छोड़ा पिता टीचर होते हुए इस बच्चे ने अपनी मेहनत से बिना किसी ट्यूशन के दसवीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर यह दिखा दिया की विद्यार्थी जीवन में अगर मेहनत की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।