इनोसेंट हार्ट स्कूल के अजितेश सोफ़त ने दसवीं कक्षा मे पाए बेहतरीन अंक

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): इनोसेंट हार्ट स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन अजितेश सोफ़त पुत्र विवियन सोफत ने दसवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में 97.6 % अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया । बच्चे ने छठी कक्षा में अपनी माता के देहांत के बाद भी हौसला नहीं छोड़ा पिता टीचर होते हुए इस बच्चे ने अपनी मेहनत से बिना किसी ट्यूशन के दसवीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर यह दिखा दिया की विद्यार्थी जीवन में अगर मेहनत की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Vinkmag ad

Read Previous

ममता बनर्जी को हाई कोर्ट से दो मामलों में झटका, भतीजे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को राहत नहीं

Read Next

दक्षिण के द्वार पर बीजेपी के लिए नो एंट्री का बोर्ड, कांग्रेस को प्रचंड बहुमत