एजेंसियां — गया
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू से अलग होकर राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। भारत सरकार ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को यह सुरक्षा दी गई है। गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो की ओर से सुरक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को सीआरपीएफ कमांडो जेड श्रेणी की सुरक्षा देंगे। कुशवाहा को यह सुरक्षा बिहार और दिल्ली में रहने के दौरान मिलेगी। जेड कैटेगरी की सुरक्षा में उपेंद्र कुशवाहा के घर पर दस हथियारबंद स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे छह पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो, एक शिफ्ट में दो वॉचर्स और तीन ट्रेंड ड्राइवर 24 घंटे तैनात रहेंगे।