ममता के भतीजे पर 25 लाख का जुर्माना, कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक की अर्जी खारिज की

एजेंसियां — कोलकाता

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिक्षक भर्ती घोटाले में सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति दे दी। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने अभिषेक बनर्जी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अदालत के पहले के आदेश को वापस लेने की मांग की गई थी। साथ ही कोर्ट ने अभिषेक पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है।

पहले के आदेश में अदालत ने स्कूल भर्ती मामले में ममता बनर्जी के भतीजे से पूछताछ करने के लिए सीबीआई और ईडी को अनुमति दी गई थी। याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति सिन्हा ने अदालत कक्ष में आदेश के ऑपरेटिव भाग को पढ़ा। पीठ ने टीएमसी के गिरफ्तार युवा नेता कुंतल घोष और अभिषेक बनर्जी की अर्जियों को खारिज कर दिया है।

Vinkmag ad

Read Previous

उपेंद्र कुशवाहा को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का तोहफा

Read Next

पिछले साल 25 लाख लोगों का उजड़ा घर-परिवार, जिनेवा के इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर की रिपोर्ट में दावा