श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच जी-20 मीटिंग, चीन समेत पांच देशों ने नहीं लिया हिस्सा

एजेंसियां — श्रीनगर :- कश्मीर के श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई। बैठक में चीन समेत सऊदी अरब, तुर्किये, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, सम्मिट के लिए दुनिया भर से करीब 60 विदेशी प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। इन विदेशी डेलिगेट्स का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने इनका स्वागत किया। इसी बीच मीटिंग में पहुंचे अभिनेता राम चरण तेजा ने कहा कि कश्मीर में कुछ जादू है। मैं 1986 से यहां कई बार आ चुका हूं। मेरे पिता फिल्मों की शूटिंग के लिए गुलमर्ग और सोनमर्ग आया करते थे। मैं खुद एक शूटिंग के लिए 2016 में यहां आया था। इसके बाद उन्होंने डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म आरआरआर के मशहूर गाने नाटू-नाटू पर डांस किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के युवाओं को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी।

Vinkmag ad

Read Previous

देश की राजनीति जल्द ले सकती है करवट, मायावती बोलीं, जुमलेबाजी-धर्म की राजनीति से उकता चुकी है जनता

Read Next

केदारनाथ में अब होंगे ‘ओम’ के दर्शन, 60 क्विंटल कांस्य की बनी आकृति 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में की जाएगी स्थापित