केदारनाथ में अब होंगे ‘ओम’ के दर्शन, 60 क्विंटल कांस्य की बनी आकृति 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में की जाएगी स्थापित

एजेंसियां — देहरादून

केदारनाथ धाम में 60 क्विंटल वजनी कांस्य की बनी ओम की आकृति स्थापित की जाएगी। इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर दिया है। अब कुछ दिनों के अंदर ही केदारनाथ में ओम की आकृति स्थापित कर दी जाएगी। इसे बाबा केदारनाथ धाम से 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाया जाएगा। ओम की इस आकृति को तांबा और पीतल के मिक्स धातु से जर्मनी में तैयार किया गया है। बता दें कि यहां पर इस प्रतिमा को तैयार करने का काम गुजरात के कलाकारों ने किया है, जिसमें ओम को स्थापित करते समय इसे चारों तरफ से तांबे से वेल्ड किया जाएगा, ताकि धाम में आने वाली किसी भी आपदा का इस पर असर न हो। इसके अलावा दो राउंड में प्रतिमा को अनावरित किया जाएगा, जिसके पहले राउंड में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसका सफल ट्रायल कर लिया है। अथॉरिटी ने पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम की आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा। यहां पर रुद्रप्रयाग के डीमए मयूर दीक्षित ने स्थापना को लेकर कहा कि ओम की आकृति स्थापित होने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। इसकी स्थापना के लिए डीडीएमए द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है। ओम को स्थापित किए जाने के बाद इस पर लाइटिंग भी की जाएगी, ताकि रात के वक्त ये और भी भव्य दिखाई दे।

Vinkmag ad

Read Previous

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच जी-20 मीटिंग, चीन समेत पांच देशों ने नहीं लिया हिस्सा

Read Next

बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, महिला रेसलर्स विनेश को बताया मंथरा, खुद को भगवान राम