अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :
गो फर्स्ट एयरलाइन के विमान अभी कुछ दिनों तक उड़ान भरते नहीं दिखाई देंगे। डीजीसीए को दिए जवाब में गो फस्र्ट एयरलाइन ने कहा है कि उनके पास परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अभी कोई निश्चित समयसीमा नहीं है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि विमानन कंपनी 23 विमानों के साथ जल्द ही अपनी उड़ानें शुरू कर सकती है। एयरलाइंस के पास 27 एयरक्राफ्ट हैं, जो दो मई तक चल रहे थे। इसके पास दिल्ली एयरपोर्ट पर 51 व मुंबई एयरपोर्ट पर 37 डिपार्चर स्लॉट हैं। एयरलाइंस ने परिचालन संबंधी कारणों का हवाला देते हुए 26 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थी। पहले एयरलाइंस ने 19 मई तक उड़ानें रद्द की थीं। गो फस्र्ट के उड़ान बीती तीन मई से बंद हैं। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने एनसीएलटी की ओर से दिए गए 10 मई को संकटग्रस्त गो फस्र्ट एयरलाइन के दिवाला आदेश को बरकरार रखा और न्यायाधिकरण के आदेश में कुछ संशोधन करने का निर्देश दिया था।
एनसीएलएटी ने पट्टेदारों को विमानों का कब्जा वापस लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया और उन्हें गो फर्स्ट दिवाला कार्यवाही मामले में किसी भी उपाय के लिए एनसीएलटी जाने के लिए कहा था। गो फस्र्ट के पट्टेदार एनसीएलटी के उस फैसले का विरोध कर कर रहे हैं, जिसमें अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) की नियुक्ति और अंतरिम स्थगन के लिए मंजूरी दी गई थी। एनसीएलटी ने 10 मई को स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया के लिए गो फस्र्ट की याचिका स्वीकार कर ली थी और कार्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू करने पर अपनी सहमति दे दी थी। एनसीएलटी ने पट्टेदारों और उधारदाताओं की ओर से जारी वसूली को स्थगित कर गो फस्र्ट संरक्षण प्रदान किया है।