बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, महिला रेसलर्स विनेश को बताया मंथरा, खुद को भगवान राम

अखंड समाचार — नई दिल्ली (ब्यूरो) :

विवादों में चल रहे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को एक विवादित बयान देते हुए अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को रामायण की ‘मंथरा’ की संज्ञा दी, वहीं खुद की तुलना भगवान राम से की है। बृजभूषण शरण ङ्क्षसह ने कहा कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी की भूमिका थी और विनेश मौजूदा घटनाक्रम में मंथरा बन कर उभरी हैं।

बृजभूषण ने अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा के धनईगंज बंधे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मंथरा ने भगवान राम को 14 साल के वनवास भेज दिया था, लेकिन राम वनवास नहीं जाते को कई चीजें अधूरी रह जातीं। जैसे राम कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर नहीं खाते और हनुमान व सुग्रीव से उनकी मित्रता भी नहीं होती। अंत में पापी रावण का अंत कैसे होता। बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए कुछ और काम निर्धारित किया है। मैं सबकुछ हो सकता हूं, लेकिन जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, ऐसा नहीं कर सकता।

Vinkmag ad

Read Previous

केदारनाथ में अब होंगे ‘ओम’ के दर्शन, 60 क्विंटल कांस्य की बनी आकृति 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में की जाएगी स्थापित

Read Next

नहीं बता सकते उड़ान की डेडलाइन, गो फर्स्ट ने डीजीसीए को बताई मजबूरी, तीन मई से बंद हैं सेवाएं