राजेश बाघा ने जालंधर में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की की कड़ी निंदा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव व अनुसूचित जाति आयोग पंजाब के पूर्व चेयरमैन राजेश बाघा ने बीते दिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एस.सी. छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इससे पंजाब सरकार का एससी छात्रों के खिलाफ असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें एस. सी. छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। याद रहे कि जालंधर के बी. एस. एफ. चौक में एस.सी. छात्रों द्वारा एस.सी. स्कॉलरशिप की राशि जारी करवाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस बीच, जालंधर पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।

पुलिस ने पहले छात्रों से धक्कामुक्की की और बाद में पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया।
राजेश बाघा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब सरकार से मांग की कि एस. सी. छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना की राशि शीघ्र जारी की जाए और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर छात्रों को न्याय दिया जाए।

Vinkmag ad

Read Previous

नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का मामले में दखल से इनकार

Read Next

पिता ने पैसे दने से किया मना, बेटे ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उतार दिया मौत के घाट