फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में शनिवार को पैसे देने से मना करने पर एक युवक ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर बिंदकी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरैयां निवासी मनी राम निषाद (55) हैंडपाइप के पास नहा रहे थे कि तभी उनका बेटा सुनील उर्फ गुड्डा पहुंचा और कुल्हाड़ी से अपने पिता पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। सुनील तब तक प्रहार करता रहा जब तक बुजुर्ग पिता की जान नहीं निकल गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की मां ने पति की हत्या के लिए अपने पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उसका बेटा खेती बेचने के दवाब बना रहा था और आए दिन पैसों की मांग करता था। पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है।