अखंड भारत के नक्शे पर बांग्लादेश भी भडक़ा, भारत सरकार से ‘सफाई’ मांगने की भी कर रहा तैयारी

एजेंसियां — ढाका

भारत की नई संसद में बने भित्ति चित्र पर आपत्ति उठाने वाले देशों में बांग्लादेश भी शामिल हो गया है। इस संबंध में बांग्लादेश अब भारत सरकार से ‘सफाई’ मांगने की भी तैयारी कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान और नेपाल भी चित्र पर सवाल उठा चुके हैं। ढाका में विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने कहा कि भित्ति चित्र का ‘राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।’ साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग से भारतीय विदेश मंत्रालय से बात करने और ‘आधिकारिक स्पष्टिकरण’ लेने के लिए कहा है। इधर, भारत सरकार इसे चित्र को अशोक साम्राज्य से जुड़ा बता रही है। आलम ने कहा कि इस पर संदेह का कोई कारण नहीं है। हमने चीजें स्पष्ट करने के लिए दिल्ली में मिशन से भारतीय विदेश मंत्रालय से बात करने के लिए कहा है, ताकि पता लग सके कि उनका आधिकारिक स्पष्टिकरण क्या है। फिलहाल, भारत और बांग्लादेश उच्चायोग की तरफ से इसे लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, जल्दी बांग्लादेश इस मुद्दे को भारतीय अधिकारियों के सामने उठा सकता है।

Vinkmag ad

Read Previous

नीतीश की एकता मीटिंग अब 23 को, जदयू-राजद का दावा, खडग़े-राहुल-ममता-केजरीवाल कन्फर्म

Read Next

थाना तीन की पुलिस ने चोरी व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी किए गिरफ्तार,एक फरार