थाना तीन की पुलिस ने चोरी व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी किए गिरफ्तार,एक फरार

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : कमिश्नरेट जालंधर थाना 3 की पुलिस ने लूटपाट व चोरी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जबकि एक अन्य फरार है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया की रेलवे रोड कुंदन लाल चमन लाल एंड संस नाम की दुकान के मालिक विवेक सहगल पुत्र सुशील सहगल निवासी 66 फूटी रोड जालंधर ने शिकयत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए, जिसके बाद थाना 3 की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जाच के दौरान 3 युवकों को चोरीशुदा सामान सहित गिरफ़्तार किया गया। उनके क़ब्जे से 3 मोटरसाइकिल,4 साइकिल,2 एलसीडी , वारदात में प्रयुक्त किया सबल व अन्य सामान बरामद किया है।

जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपियों कि पहचान जोन कुमार उर्फ़ जोनी पुत्र काला सांई निवासी माडल हाउस, राजेश कुमार उर्फ़ देसी पुत्र गोबिंद राय निवासी मॉडल हाउस व अमनदीप सिंह उर्फ मोनू पुत्र सुखपाल सिंह निवासी रामेश्वर कॉलोनी न्यू मॉडल हाउस व फरार आरोपी अरुण कुमार पुत्र काला सांई मॉडल हाउस जालंधर के रूप में बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ के दौरान ख़ुलासा हुआ कि यह गिरोह जालंधर के अलग अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न मामले दर्ज है।

Vinkmag ad

Read Previous

अखंड भारत के नक्शे पर बांग्लादेश भी भडक़ा, भारत सरकार से ‘सफाई’ मांगने की भी कर रहा तैयारी

Read Next

यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन में तनातनी, उपराज्यपाल सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को हाथ से पीछे हटाया