ट्रेन में सामान की रक्षा खुद नहीं कर पाते, तो रेलवे जिम्मेदार नहीं, चोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) :

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेनों में चोरी को लेकर बेहद अहम टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने माना कि एक यात्री के निजी सामान की चोरी का मतलब यह नहीं है कि रेलवे की सेवा में कोई कमी है। न्यायमूर्ति विक्रम और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की खंडपीठ ने उपभोक्ता फोरम द्वारा पारित एक आदेश को रद्द करते हुए रेलवे को बड़ी राहत दी। कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के उस आदेश को निरस्त करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें रेलवे को एक व्यवसायी को एक लाख का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी के सामान की चोरी होना रेलवे की सेवा में कमी नहीं कहा जा सकता और अगर यात्री सामान की रक्षा खुद नहीं कर पाता है तो इसके लिए सार्वजनिक ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

Vinkmag ad

Read Previous

जीतन राम मांझी का दावा, फिर एनडीए के साथ जा सकते हैं नीतीश, तेजस्वी को नहीं बनाएंगे सीएम

Read Next

मस्जिद में बैठ कर लिखी गई थी रामचरितमानस, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के बिगड़े बोल