मस्जिद में बैठ कर लिखी गई थी रामचरितमानस, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के बिगड़े बोल

एजेंसियां— पटना

बिहार की सियासत में रामचरितमानस पर विवाद फिर से शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। इतिहास उठाकर देख लीजिए। इस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। इससे पहले नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ करार दिया था, जिस पर जमकर सियासी बखेड़ा हुआ था। पटना के दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, ऐसा कब तक चलेगा। अभी लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं।

एक समय था, जब रामचरितमानस को मस्जिद लिखा गया था। इतिहास उठाकर देखिए। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं पड़ा? एक मुस्लिम की लडक़ी जब भागवत कथा के लिए पुरस्कार जीतती है, तो लोग कुछ नहीं बोलते। जब हमारा देश गुलाम था, उस वक्त मुसलमान को देश से भगा देना चाहिए था। बीजेपी को अपनी पार्टी से मुस्लिम लोगों को भी निकाल देना चाहिए। बता दें कि रीतलाल यादव का नाम बिहार के बाहुबली नेताओं में आता है। उनके खिलाफ हत्या, रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

ट्रेन में सामान की रक्षा खुद नहीं कर पाते, तो रेलवे जिम्मेदार नहीं, चोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

Read Next

गांव तल्हन में 72वें सलाना शहीदी जोड़ मेले पर पहुंच विधायक रमन अरोड़ा व धर्मपत्नी गीता अरोड़ा हुए नतमस्तक