अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो) :
खराब मौसम की वजह से इंडिगो की श्रीनगर-जम्मू फ्लाइट पाकिस्तान एयर स्पेस में दो बार घुस गई और करीब 15 मिनट तक दुश्मन देश की हवाई सीमा में उड़ती रही। इसके बाद फ्लाइट की अमृतसर में एमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई। यह घटना रविवार की है। दोपहर 3.36 बजे श्रीनगर से इंडिगो की फ्लाइट ने जम्मू के लिए उड़ान भरी थी। 28 मिनट के बाद यह फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण जेएंडके के कोटे जमैल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुई। तकरीबन पांच मिनट तक यह फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में रही और सियालकोट होते जम्मू की तरफ बढ़ गई। जम्मू में भी खराब मौसम था। इससे वहां भी लैंड नहीं हो सकी। इसके बाद फ्लाइट ने अमृतसर का रुख किया। शाम 4.15 बजे के करीब यह फ्लाइट दोबारा पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुई। जेएंडके के कडिय़ाल कलां से दाखिल यह फ्लाइट तकरीबन दोपहर 4.25 बजे के करीब अमृतसर में अजनाला के कक्कड़ गांव के करीब भारतीय सीमा में लौटी।
दो बार पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुस गई इंडिगो की फ्लाइट, करीब 15 मिनट तक दुश्मन देश की हवाई सीमा में उड़ती रही