विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने यूथ स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब द्वारा शहीद-ए-आजम स.भगत को समर्पित सात दिवसीय 13वें फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

फुटबॉल वो खेल है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक रुप से स्वस्थ को अच्छा बनाता है : राजन अरोड़ा

अखंड समाचार ,जालंधर (आर भल्ला) चौगिट्टी बाईपास के नजदीक सूर्या एनक्लेव ग्राउंड में कोट रामदास (आबादी) के यूथ स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब द्वारा शहीद-ए-आजम स. भगत को समिर्पत सात दिवसीय 13वें फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने रिब्बन काट कर खिलाडियों से परिचेय कर की गई।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने कमेटी के सदस्यों को इस आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए खिलाडियों की हौसला अफजाई की और कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल एक अच्छा शारीरिक व्यायाम है। यह बच्चों और युवाओं के साथ ही अन्य आयु वर्ग के लोगों के लिए भी विभिन्न लाभ प्रदान करता है। यह आमतौर पर स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए खेला जाता है। यह विद्यार्थियों के कौशल, एकाग्रता स्तर और स्मरण शक्ति को सुधारने में मदद करता है। यह वो खेल है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानिसक और सामाजिक रुप से स्वस्थ और अच्छा बनाता है।

इस मौके पर आप आप वॉलिंटियर प्रवीन पलवान, नवदीप सिंह (थाना प्रभारी,) राहुल, रोहित, कश्मीरी लाल बिट्टू, काला, सरजीवन, यादविंदर सिंह, बलवीर सिंह, सुखविंदर गाँधी, मदन मोहन, मोनू शर्मा, कमल, बलजिंदर बूट्टा, आतिश अरोड़ा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

दो बार पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुस गई इंडिगो की फ्लाइट, करीब 15 मिनट तक दुश्मन देश की हवाई सीमा में उड़ती रही

Read Next

दतिया में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा ट्रक, 5 लोगों की मौत, 3 दर्जन घायल