दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल के पास एक ट्रक पलट गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान दतिया के बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास ट्रक पलट गया जिसकी वजह से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 3 दर्जन लोग घायल हैं।
वहीं, हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दतिया जिले में बुहारा नदी के पुल पर एक ट्रक पलटने से 5 लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ईश्वर से इस दुर्घटना में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस दुर्घटना में सभी मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रुपए और घायलों को 50–50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।’