भगवान कहीं हैं तो वे आपके घर में बैठे माता-पिता ही हैं, उनकी सेवा करो : नवजीत भारद्वाज

अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर आज की मुख्य यजमान राकेश प्रभाकर एवं पूनम प्रभाकर से सपरिवार से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।

इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई दर्जा नहीं है। भगवान अगर कहीं हैं तो आपके घर में बैठे आपके मां-बाप हैं। उनकी सेवा कर लो, उनको खुश रखो तो परमात्मा खुश हो जाएगा। हम सुख के लिए छटपटाते हैं, क्योंकि रूह जिस देश से आई थी वहां सुख ही सुख और खुशी ही खुशी थी। इस मायावी देश में आकर रूह गाफिल हो जाती है।

नवजीत भारद्वाज ने कहा कि इन्हीं क्षणभंगुर वस्तुओं में सुख ढूंढती है, लेकिन जल्दी ही सुख में ही उसे दुख आने लगता है। तब रूह फिर सुख पाने के लिए लालायित हो उठती है उन्होंने कहा कि संतों की शरण में कितने ही कष्ट क्यों न आए, फिर भी वे आपके हितकारी हैं। इंसान के पास सब कुछ है, वो सब प्रकार से संपन्न है, लेकिन उसकी तृष्णा फिर भी नहीं रु कती। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जैसे लकड़ी में आग दिखाई नहीं देती है, दूध में मक्खन दिखाई नहीं देता, वैसे ही कण-कण में समाया परमात्मा दिखाई नहीं पड़ता। संतों के सामने झुकना सीखो।

इस अवसर पर संजीव सोंधी, श्री कंठ जज, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप, डा. शर्मा, प्रदीप शर्मा, धीरज, मुनीश शर्मा, बलजिंदर सिंह, प्रिंस कुंडल, रोहित भाटिया, बलवंत बाला, मुनीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट राज कुमार, मोहित, अशोक शर्मा, दिशांत शर्मा, बावा खन्ना, लवली, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरेंद्र सिंह, गौरव जोशी, संजीव सांवरिया, यज्ञदत्त, पंकज, करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, डॉ गुप्ता, मानव शर्मा, राजीव, अशोक शर्मा, प्रदीप, अभिलक्षय चुघ, पंकज, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

विश्व की सुख शांति के लिए करवाया मां बगलामुखी हवन यज्ञ

Read Next

गुजरात में 118 करोड़ से बने पुल पर उद्घाटन के 40 दिन बाद ही आई दरारें, इन गांवों को जोड़ता है यह पुल