रामा मंडी के अंतर्गत पड़ते वार्ड नंबर 8 में विधायक रमन अरोड़ा ने सुनी लोगों की जन समस्याएं

जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं को पहल व प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा: रमन अरोड़ा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): विधायक रमन अरोड़ा ने शनिवार शाम को रामा मंडी के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 8 के दातार नगर में लोगों से रूबरू हो सुनी लोगों की जन समस्याएं। इस दौरान लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा को स्ट्रीट लाइट, पीने वाले पानी, टूटी सड़कों, पार्को में टूटे बच्चों के झूले, सिवरज की समस्या इत्यादि समस्याओं से अवगत करवाया।

विधायक रमन अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों की सभी समस्याओं को शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद हर व्यक्ति को सरकारी सुविधा देना है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं को पहल व प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा।

Vinkmag ad

Read Previous

हिंदू धर्म की बेअदबी करने वाली पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की शिव सेना टकसाली वा शिव सेना हिंद ने डीसीपी को दी शिकायत

Read Next

अरमान नगर फेस टू के शिव शक्ति मन्दिर में बड़ी श्रद्धा भाव व धूमधाम से मनाया गया मूर्ति स्थापना दिवस