सनातन धर्म को अपने जीवन में अपनाना चाहिए : विधायक रमन अरोड़ा
अखंड समाचार, जालंधर (आरभल्ला): अरमान नगर फेस टू के शिव शक्ति मन्दिर में मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा भाव व धूमधाम सेमनाया गया। इस मूर्ति स्थापना पर विशेष रुप से सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा ने शिरकत करते वहां पर पहुंची संगत व मंदिर कमेटी को पावन दिन की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने भगवान की मूर्तियों को पूरी विधि विधान से पूजन कर स्थापित करवाया, और विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सनातन धर्म को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। सनातन धर्म को अपनाने से देश की संस्कृति की रक्षा होगी।
उन्होंने ने कहा कि सनातन सिद्धांतों की उपयोगिता हर देश व हर काल में सिद्ध होती है। भारत आत्मा व सच्चा धर्म का निवास देशवासियों के हृदय में है।
इस मौके पर आप वालंटियर बलवीर (बिट्टू), पिंकी प्रधान, दिनेश यादव, कांता देवी, असीता देवी, सुमन, अनीता, मधु, किरण, मेघा, सोमवती, ज्योति, किरण आदि उपस्थित थे।