पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा शिवालिक विहार मे कराई गई फॉगिंग और ब्लॉक सीवरेज को कराया गया ठीक

अखंड समाचार,जीरकपुर (राहुल मेहता) : जीरकपुर वार्ड नम्बर 27 की पार्षद रेनू नेहरू द्वारा अपने वार्ड मे अनेकों काम किराए गाए आज पूरे शिवालिक विहार मे मच्छरों की भरमार को देखते हुए आज फॉगिंग कराई गई। यह फागिंग शिवालिक विहार, शिवा एंक्लेव, ऐ.के.एस कॉलोनी सहित अन्य कई जगह पर कराई गई। पार्षद रेनू नेहरू हमेशा ही अपने वार्ड मे लोगों की मदद करती दिखाई पड़ती हैं और उनके पति पवन नेहरू नवजीवन फाउंडेशन के चेयरमैन जो की पिछले आठ वर्षों से लोगों की सेवा मे हाज़िर हैं और हमेशा अपने वार्ड के निवासियों को अपना समझकर वार्ड के कार्य आरम्भ करते हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

SC से तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत, गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Read Next

एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा शिवा एंक्लेव मे नए बिजली के खंबे लगाने का कार्य हुआ शुरू