एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा शिवा एंक्लेव मे नए बिजली के खंबे लगाने का कार्य हुआ शुरू

अखंड समाचार, जिरकपुर (राहुल मेहता) : जिरकपुर के वार्ड नम्बर 27 मे एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा लगातार काम करवाए जा रहे हैं और लगातार बारिश को देखते हुए वार्ड मे फागिग करवाई जा रही है। एमसी रेनू नेहरू द्वारा आज शिवा एंक्लेव मे बिजली के नए खंबे लगाने का कार्य शुरू किया गया। समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा वार्ड वासियों को दिया गया आश्वासन पुरा किया जायेगा और जल्द ही वार्ड के सभी बिजली ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर अपग्रेड किया जायेगा। जिसके बाद वार्ड के लोगों को बिजली की किसी प्रकार की समस्या नही आयेगी।

Vinkmag ad

Read Previous

पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा शिवालिक विहार मे कराई गई फॉगिंग और ब्लॉक सीवरेज को कराया गया ठीक

Read Next

बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, यूनिफार्म सिविल कोड सही, लागू करने का भाजपा का तरीका गलत