बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, यूनिफार्म सिविल कोड सही, लागू करने का भाजपा का तरीका गलत

एजेंसियां — लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूनिफार्म सिविल कोड का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश मजबूत होगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बसपा समान नागरिक संहिता के खिलाफ नहीं है, लेकिन भाजपा द्वारा इसेलागू करने के तौर तरीकों से सहमत नहीं है। मायावती ने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते हंै। अपने तौर-तरीके और रस्मों रिवाज हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन दूसरी ओर देखा जाए तो अगर देश में यूसीसी लागू होता है, तो देश मजबूत होगा। साथ ही लोगों में भाईचारा भी पैदा होगा। हमारी पार्टी इसके विरुद्ध नहीं है, लेकिन भाजपा के इसको लागू करने के तौर तरीकों से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान की धारा 44 में यूसीसी लागू करने के लिए तो वर्णन है, लेकिन थोपने के लिए नहीं। इसके लिए जागरूकता और आम सहमति बनाना ही श्रेष्ठ होगा। मायावती ने कहा कि यूसीसी के मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं। अगर भाजपा इसे सही तरीके से लाती है, तो हम साथ है, नहीं तो इसका विरोध करेंगे। इसे लागू करने में भाजपा की संकीर्ण राजनीति देखने को ज्यादा मिल रही है। इसमें धार्मिक पक्षपात नहीं होने चाहिए।

Vinkmag ad

Read Previous

एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा शिवा एंक्लेव मे नए बिजली के खंबे लगाने का कार्य हुआ शुरू

Read Next

लूट में भाजपा ने अंग्रेज भी पछाड़े, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में केजरीवाल ने महंगाई पर कोसी मोदी सरकार